Wednesday, Jan 22 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
  • Mahashivratri 2025: 26 या 27 फरवरी! आखिर कब है महाशिवरात्रि? यहां दूर करें अपना कन्फ्यूजन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड की शिद्दत, घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी, जानिए आज का मौसम अपडेट
NEWS11 स्पेशल


जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल

जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल

न्यूज भारत


रांची/डेस्क: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. भले ही आज हमारे बीच में वे अब नहीं रहे. लेकिन ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदानों कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

 

देश को वाहन बाजार में इस मुकाम तक पहुंचने में कई बड़े सकल्पों और दृढ़ता का हाथ रहा हैं. जिसमें रतन टाटा ही वो पहले शख्स थे जिसने भारत में पहली मेड इन इंडिया कार लॉन्च की थी. नब्बे के दशक के आखिर में देश की पहली डीजल कार के तौर टाटा मोटर्स ने अपनी किफायती हैचबैक कार टाटा इंडिका को लॉन्च किया था. 

 

टाटा मोटर्स की पहली 'इंडिजिनियस' कार के लॉन्च की कहानी 

इस पोस्ट में 1998 के ऑटो एक्सपो में हुई उस ऐतिहासिक घटना का विस्तृत वर्णन किया जा सकता है, जिसमें टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नई दिशा दी. इसके साथ ही, रतन टाटा की दूरदर्शिता और उनके दृष्टिकोण को भी उजागर किया जा सकता है, जिसने न केवल भारतीय बाजार को प्रभावित किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक मिसाल कायम की. 

 


जब यह कार बाजार में उतरी तो इसके चारों ओर चर्चा का माहौल बन गया. इस कार ने मारुति 800 और मारुति जेन जैसी कारों को कड़ी टक्कर दी. इसके साथ ही डीजल वेरिएंट के आगमन से ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि उस समय डीजल ईंधन की कीमतें काफी कम थीं.

 



 

यह कार किसी भी भारतीय कंपनी की ओर से डिजाइन की गई अब तक की सबसे मॉडर्न कार थी. जिस कार को भारत में पूरी तरह से बनाया गया था. जिस समय उस कार की कीमत लगभग 2.6 लाख रूपए पेश की गई थी. वहीं, इस कार के लॉन्च होते ही, इसने भारतीय बाजार में हलचल मच गई थी. यह कार किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा डिजाइन की गई अब तक की सबसे आधुनिक कार मानी जाती थी. 

 

कार के लॉन्च होते ही 1 सप्ताह में कंपनी को मिले थे इतने ऑर्डर 

बताते चले कि इस कार के लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी को 1 लाख 15 हजार यूनिट्स के ऑर्डर मिले थे. जिससे टाटा इंडिका अपने सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर आ गई थी. उस वक्त, टाटा इंडिका का माइलेज की बात करें तो लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलज देता था.
अधिक खबरें
बाबा वंगा की भविष्यवाणी 2025: किस महीने एलियंस आएंगे? पढ़ें बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 9:45 PM

विश्व प्रसिद्ध दिव्यदर्शी बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में एलियंस धरती पर वापस आएंगे, यह भविष्यवाणी इस समय सुर्खियों में है. उनकी पिछली कई भविष्यवाणियाँ बेहद सटीक रही हैं. नए साल के आगमन के साथ, ज्योतिषियों और विशेषज्ञों का सुझाव है कि 2025 एक भयावह वर्ष हो सकता है. बाबा वंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, उन्होंने संकेत दिया है कि एलियंस 2025 के अक्टूबर में धरती पर वापस आ सकते हैं. आइए उनकी भविष्यवाणियों पर करीब से नज़र डालें.

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक अल्बर्ट एक्का का 53वीं शहादत दिवस आज
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 12:39 PM

1971 के भारत–पाक युद्ध के महानायक परमवीर अलबर्ट एक्का की आज (3 दिसंबर) को पुण्यतिथि है. उनका जन्म 27 दिसंबर 1942 को गुमला जिले के जारी गांव में हुआ था.

Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित
नवम्बर 04, 2024 | 04 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है.

जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल
अक्तूबर 10, 2024 | 10 Oct 2024 | 3:01 AM

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. भले ही आज हमारे बीच में वे अब नहीं रहे. लेकिन ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदानों कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:13 PM

जिले में प्रकृति ने एक से बढ़कर एक बहुमूल्य उपहार दी है . उन्हें उपहार में एक नैना जलप्रपात भी है. हालांकि नैना जलप्रपात के बारे में अभी काफी कम लोग जानते हैं ,परंतु यह छुपा हुआ स्वर्ग है. नैना जलप्रपात नेतरहाट सनराइज प्वाइंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. नैना गांव में स्थित यह जलप्रपात अपनी अद्भुत सुंदरता और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है.